अन्य गतिविधियाँ

जेसीआई रायगढ़ सिटी ने चौक में लगाया वाटर कूलर

रायगढ़ – – जेसीआई रायगढ़ सिटी ने शहर के (घड़ी चौक पर एक वाटर कूलर स्थापित किया है। जिससे राहगीरों और स्थानीय नागरिकों को गर्मी के मौसम में ठंडा और स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सके। भीषण गर्मी में राहगीरों और आम नागरिकों को शुद्ध एवं ठंडा पेयजल उपलब्ध कराने की एक सराहनीय पहल के तहत जेसीआई रायगढ़ सिटी द्वारा जेसीआई चौक (घड़ी चौक समीप) में एक अत्याधुनिक वाटर कूलर की स्थापना की गई।इस समाजसेवी कार्य का उद्देश्य नागरिकों को गर्मी से राहत प्रदान करना है और मानवता की सेवा के मूल उद्देश्य को आगे बढ़ाना है। जेसीआई रायगढ़ सिटी की यह पहल न केवल जरूरतमंदों के लिए उपयोगी सिद्ध होगी, बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व का एक प्रेरणादायक उदाहरण भी प्रस्तुत करती है।इस वाटर कूलर का उद्घाटन रायगढ़ शहर के यातायात डीएसपी श्री उत्तम प्रताप सिंह एवं पास्ट प्रेसिडेंट – गैलेक्सी जेसीआई रायगढ़ सिटी के करकमलों द्वारा संपन्न हुआ।कार्यक्रम का सफल संचालन प्रोग्राम डायरेक्टर जेसी सुमित अग्रवाल (बट्टीमार ) एवं जेसी अमन अग्रवाल (आरटीओ) के कुशल संयोजन में हुआ। कार्यक्रम में जेसीआई के अन्य सक्रिय जेसी मुकुंद जैन,जेसी विक्रम अग्रवाल,जेसी सुमन दत्ता,जेसी सीए नितेश अग्रवाल,जेसी संजय अग्रवाल,जेसी शिवम गोयल,जेसी सुनील अग्रवाल, जेसी सौभाग्य सावड़िया ,जेसी सीए अमित अग्रवाल,जेसी आकाश अग्रवाल,जेसी सचिन बंसल,जेसी सीए अमन अग्रवाल,जेसी सीए अमन मित्तल,जेसी अवंत अग्रवाल उपस्थित रहे और अपनी सहभागिता दी।यह पुनीत कार्य जेसीआई रायगढ़ सिटी 2025 के प्रेसिडेंट जेसीआई सीनेटर JFS आकाश अग्रवाल के नेतृत्व में संपन्न हुआ, जिनके मार्गदर्शन में संस्था लगातार सामाजिक उत्थान हेतु कार्यरत है।जेसीआई रायगढ़ सिटी का यह प्रयास आने वाले समय में अन्य संगठनों को भी प्रेरित करेगा, जिससे जनकल्याण की दिशा में और भी सार्थक कदम उठाए जा सकें। उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से संस्था के पीआरओ जेसी सीए अमन मित्तल ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
<p>You cannot copy content of this page</p>