केलो महाआरती में ढ़ाई हजार तिल लड्डू और वेज पुलाव प्रसाद का वितरण


थवाईत महिला समिति की अभिनव पहल रायगढ़ – – शहर की थवाईत सामाजिक महिला समिति की सभी सदस्यों ने विगत 14 जनवरी को मकर संक्रांति महापर्व के पावन अवसर समलाई घाट में छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक मंच केलो उद्धार समिति द्वारा आयोजित केलो महाआरती कार्यक्रम में स्टॉल लगाकर महाआरती में शामिल हुए सदस्यों हजारों लोगों को प्रसाद वितरण किया।

पूजा – अर्चना से प्रारंभ – – थवाईत महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती दिशा थवाईत ने बताया कि मकर संक्रांति महापर्व की खुशी में हम सभी सदस्यों ने सीता थवाईत व निधि थवाईत के मार्गदर्शन में प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। सर्वप्रथम सभी सदस्यों ने माता समलाई की पूजा – अर्चना की। इसके पश्चात केलो मैया की सभी ने पूजा आरती व पुष्प अर्पित कर प्रसाद वितरण प्रारंभ किया गया। हजारों लोगों को प्रसाद वितरण – – मकर संक्रांति महापर्व के पावन अवसर इस धार्मिक कार्यक्रम के अन्तर्गत समलाई माता मंदिर के प्रांगण में प्रसाद वितरण स्टॉल लगाया गया था। जहाँ शाम छह बजे से रात नौ बजे तक लगभग ढ़ाई हजार लोगों को तिल लड्डू व वेज पुलाव प्रसाद का वितरण किया गया। जिससे महाआरती में शामिल हुए लोगों ने इस नेक पहल की सराहना की।

इनका रहा योगदान – – मकर संक्रांति महापर्व प्रसाद वितरण के कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष श्रीमती दिशा थवाईत, उपाध्यक्ष श्रीमती विनिता थवाईत, कोषाध्यक्ष श्रीमती सीता थवाईत, सचिव श्रीमती अन्नूश्री थवाईत सहित सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।