वी क्लब स्माइल ने किया एरिया विजिट का कार्यक्रम

रायगढ़ – – शहर की सामाजिक संस्था वी क्लब स्माइल के सदस्यों ने अध्यक्ष डॉ सविता साव के विशेष मार्गदर्शन में विगत दिवस 15 दिसंबर को शहर के होटल साई श्रद्धा में बेहद खुशनुमा माहौल में एरिया विजिट कार्यक्रम का आयोजन किया। वहीं इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए वी क्लब स्माइल प्रेसीडेंट डॉ सविता साव ने बताया कि सर्वप्रथम सभी सदस्यों ने कार्यक्रम में शिरकत किए एरिया आफिसर श्रीमती अर्चना मिश्रा का सभी उपस्थित सदस्यों ने गुलदस्ता भेंटकर कर आत्मीय स्वागत किया।

स्वागत व सारगर्भित उद्बोधन के पश्चात क्लब की गतिविधियों की जानकारियां दी गई। इसके पश्चात एरिया आफिसर श्रीमती अर्चना मिश्रा के सानिध्य में जरुरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीन आत्मनिर्भरता बढ़ाने के उद्देश्य से दी गई। वहीं क्लब के इस नेक कार्य की उपस्थिति सभी लोगों ने सराहना की। अध्यक्ष डॉ सविता साव ने कहा कि क्लब के सभी सदस्यगण सामाजिक सेवा के कार्यों में मिलकर सकारात्मक भूमिका का निर्वहन करते हैं। जिसका लाभ लोगों को मिलता है। वहीं एकदिवसीय एरिया विजिट के कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष डॉ सरिता साव, प्राइड अध्यक्ष श्रीमती आशा बेरीवाल, वी क्लब सचिव सावित्री चंद्रा, कोषाध्यक्ष सायना मलिक,चंदा बेरीवाल, मंजू डालमिया, उषा चौहान सहित अनेक सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।