24 से रतेरिया धर्मशाला में अभिषेक एवं शिव महापुराण का भव्य आयोजन

श्रद्धालुओं में अपार हर्ष, सभी जुटे तैयारी में
रायगढ़ – – शहर के गौशाला रोड़ स्थित रतेरिया धर्मशाला में विगत वर्ष की तरह इस बार भी देवशयनी एकादशी के बाद दूसरे दिन से अभिषेक एवं शिव महापुराण का आयोजन किया जा रहा है। वहीं इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए शिव महापुराण समिति के श्रद्धालु शेषचरण तिवारी ने बताया कि समिति के सभी श्रद्धालुओं की आपसी सहमति से इस वर्ष भी बड़ी श्रद्धा से आगामी 24 जुलाई से आगामी 3 अगस्त तक अभिषेक एवं शिवमहापुराण का भव्य आयोजन किया जा रहा है। रुद्राभिषेक का समय सुबह 8.30 से 11 बजे तक और कथा 3.30 से रात सात बजे तक होगा। व्यासपीठ पर करपात्री महाराज के परम शिष्य पवन कुमार त्रिपाठी (प्रयागराज) विराजित होंगे और अनवरत ग्यारह दिनों तक निसदिन दोपहर तीन बजे से रात सात बजे तक अपने दिव्य प्रवचनों से श्रद्धालुओं को निहाल कर कथा का रसपान कराएंगे।वहीं इसके पश्चात भगवान भोलेनाथ की महाआरती पूजन कर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया जाएगा। श्रद्धालु शेषचरण तिवारी ने शहर के श्रद्धालुओं से अधिक – अधिक संख्या में भगवान शिवमहापुराण कथा आयोजन में शामिल होने का अनुरोध किया है। इसी तरह धार्मिक इस आयोजन को भव्यता देने में शिवमहापुराण समिति के सभी श्रद्धालुगण जुटे हैं ।
