शिशु,बाल,किशोर,कन्या भारती का किया गया गठन

रायगढ़ — सरस्वती शिक्षा संस्थान छत्तीसगढ़ रायपुर के तत्वावधान में संचालित सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय राजीव नगर रायगढ़ में भैया-बहनों को जिम्मेदारी निर्वहन करने का गुण विकसित करने एवं विद्यालय की व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करने के निमित्त आज शिशु संसद में शिशु भारती,बाल भारती, किशोर भारती एवं कन्या भारती का गठन किया गया। वहीं कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय परम्परानुसार विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती, ऊं एवं भारत माता के तैलीय चित्र के समक्ष विद्यालय प्राचार्य जगदेव प्रसाद पटेल , पद्मलोचन पटेल और कुबेर लाल माली आचार्य के द्वारा पूजन अर्चन कर किया गया।

वहीं इस अवसर पर विद्यालय के सभी आचार्य बन्धु-भगिनीयों तीजा पटवा, रजनी थवाईत , रेवती मालाकार , ममता वंजारी , कविता तिवारी , तृप्ति ओगले , सुषमा होता , विजया लक्ष्मी पटेल , ओजस्वी तिवारी , दीपिका साहू , उजाला साहू , सीमा वर्मा, योगिता राठौर की उपस्थिति में भैया – बहनों की सहमति में भैया शेखर बरेठ सेनापति , उप – सेनापति साकेत महापात्र , शिशु भारती अध्यक्षा बहिन किरण यादव , बाल भारती किशोर भारती अध्यक्ष पुष्पेन्द्र साहू , कन्या भारती अध्यक्षा धानी यादव , सचिव शिवांश होता , सांस्कृतिक उत्सव प्रमुख प्राची मालाकार , इस प्रकार शिशु , बाल और किशोर भारती और कन्या भारती के पदाधिकारियों का मनोनीत चयनित किया गया। साथ ही भैया – बहनों में दायित्व बोध एवं जिम्मेदारी निर्वहन करने का गुण विकसित करने की दृष्टि से विभिन्न दायित्व एवं विभाग की जिम्मेदारी भैया – बहनों को सौंपी गई। जिसमें प्रार्थना , स्वच्छता , भोजन – जल , साज सज्जा , अनुशासन , चिकित्सा , खोया – पाया , शारीरिक , सांस्कृतिक उत्सव , बागवानी , प्रचार प्रसार के लिए विभाग प्रमुख नियुक्त किया गया। वहीं गणित , विज्ञान , हिन्दी , अंग्रेजी विषय के परिषद् का गठन किया गया। वहीं उक्त कार्यक्रम का सफल संचालन रेवती मालाकार आचार्या एवं क्रियान्वयन कुबेर लाल मालीआचार्य के द्वारा किया गया।
