उम्दा कलमकार गणेश की प्रतिभा को मिला सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार गणेश अग्रवाल को मिला भाजपा जिला मीडिया प्रभारी का दायित्व
रायगढ़ — विगत तीन दशक से पत्रकारिता जगत के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट भाषा शैली व लेखन कार्यशैली से अपनी एक अलग गरिमामय मकाम पहचान बना चुके वरिष्ठ पत्रकार गणेश अग्रवाल पूरे जिले में किसी परिचय के मोहताज नहीं। उनकी यथार्थ लेखनी व मृदुभाषी व्यक्तित्व की आभा अलग ही परिलक्षित होती है। इनकी लेखन शैली का सम्मान करते हुए साथ ही एक लंबे अरसे से अपनी पैनी कलम से सोशल मीडिया में भाजपा के पक्ष में बेहतर प्रदर्शन कर रहे पत्रकारिता जगत से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार गणेश अग्रवाल को प्रदेश भाजपा ने रायगढ़ जिला भाजपा का मीडिया प्रभारी नियुक्त किया है। प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष किरण सिंह देव की सील मोहर और प्रदेश संगठन मंत्री पवन देव साय की सहमति से जारी इस मनोनयन की जिला भाजपा के अध्यक्ष अरुणधर दीवान ने घोषणा की है।
कलमकार श्री अग्रवाल की खासियत – – वरिष्ठ पत्रकार श्री अग्रवाल लंबे समय से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं और लेखन शैली में इनको विशेष प्रवीणता भी है। वहीं उनकी यह भी खासियत है कि वे एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में भी अपनी एक अलग छवि बनाए हुए हैं साथ ही लंबे वक्त से बीजेपी के पक्ष में लेखन कार्य करते आ रहे हैं। इनकी लेखन शैली से भाजपा के शीर्षस्थ नेतागण अवश्य प्रभावित हैं। यही वजह है कि पार्टी के प्रति श्री अग्रवाल की लेखनी का सम्मान करते हुए प्रदेश बीजेपी ने उनकी नियुक्ति को समर्थन दिया है और जिला मीडिया प्रभारी जैसे पद की अहम जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है। वहीं वरिष्ठ पत्रकार गणेश अग्रवाल को स्थानीय व मौजूद वर्तमान राजनैतिक परिस्थितियों की बेहतर गहरी समझ है। उन्हें मीडिया प्रभारी बनाए जाने से जिला भाजपा और मीडिया के बीच आपसी संवाद को जहां और अधिक प्रगाढ़ता मिलती है। वहीं भाजपा के पक्ष को वे और अधिक संजीदगी के साथ समाचार पटल पर रख पाएंगे , ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है। वरिष्ठ पत्रकार श्री अग्रवाल के भाजपा के मीडिया प्रभारी बनने पर उन्हें तमाम इष्ट मित्रों से बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं मिल रही है ।