सरस्वती शिशु मंदिर राजीव नगर रायगढ़ में विनायक चतुर्थी को विराजे – विघ्नहर्ता श्री गणेश

रायगढ़ – बुढ़ी माई की पावन धरा में पुष्पित और पल्लवित सरस्वती शिशु मंदिर राजीव नगर रायगढ़ के छात्र सदन के भैया – बहनों द्वारा विनायक चतुर्थी के पावन अवसर पर विघ्नहर्ता श्री गणेश जी विराजमान हुए। पूज्य आचार्य पंडित लोमश तिवारी के द्वारा विधि विधान से पूजन कराया गया, विद्यालय के भैया शिवांश होता , साकेत महापात्र , समीर बरेठ , प्राची मालाकार और खुशी यादव यजमान रहे।

वहीं इस अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर समिति रायगढ़ के मा. व्यवस्थापक एल. पी. कटकवार, संस्था प्रमुख जगदेव प्रसाद पटेल (प्राचार्य) , श्याम लाल पटेल आचार्य सहित तीजा पटवा , रेवती मालाकार , ममता वंजारी , सुषमा होता , तृप्ति ओगले , विजया लक्ष्मी पटेल , दीपिका साहू , उजाला साहू , योगिता राठौर , अंजू चन्द्रा , अन्नु चौहान , मोना यादव , फुलेश्वरी लहरे आचार्य बन्धु – भगिनीयों के मार्गदर्शन एवं सहयोग से विद्यालय के भैया – बहनों के नेतृत्व में गजानन महाराज स्थापित हुए। पूजा – अर्चना विधि- विधान से सम्पन्न होने के बाद श्री गणेश जी की आरती गाई गई।विद्यालय के आचार्या मोना यादव के द्वारा “ओ माता है गौरा, पिता है महेश । जय हो गणेश , जय हो गणेश “भजन प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के अंत में भैया – बहनों , अभिभावकों एवं आचार्य बन्धु – भगिनीयों को प्रसाद वितरण किया गया। विद्यालय में भैया-बहनों के द्वारा धार्मिक सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक वातावरण में श्री गणेश जी स्थापित किया गया।