श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की श्याम बगीची में चल रही जोरदार तैयारी

श्री कृष्ण जन्माष्टमी की श्याम बगीची में चल रही जोरदार तैयारी रायगढ़ – – शहर के सुप्रसिद्ध धार्मिक संस्था श्री श्याम मंडल रायगढ़ के सदस्यों द्वारा विगत 26 वर्षों से बड़ी भव्यता व श्रद्धा से श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व मनाया जा रहा है। जिसकी ख्याति पूरे देश व छत्तीसगढ़ में है।

वहीं इस जन्माष्टमी महापर्व महोत्सव में दर्शन – पूजन करने दूर – दूर से श्रद्धालुगण आते हैं। इस बार भी अध्यक्ष समाजसेवी बजरंग अग्रवाल लेंध्रा के विशेष मार्गदर्शन में 27 वाँ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महापर्व को धूमधाम से मनाने की तैयारी चल रही है और श्याम बगीची परिसर में दस हजार वर्ग फुट में विशाल पंडाल बनाए जा रहे हैं। जहाँ आगामी 14 से 18 अगस्त तक पाँच दिवसीय श्री कृष्ण जन्माष्टमी महापर्व धूमधाम से मनाया जाएगा।जिसे भव्यता देने में श्री श्याम मंडल रायगढ़ के सभी पदाधिकारिगण व पंडाल बनाने वाले कलाकार लोग दिन रात अथक मेहनत कर रहे हैं।