जरुरतमंद उपहार पाकर पुलकित हुआ बच्चों का मासूम मन

लॉयंस क्लब प्राइड रायगढ़ की अभिनव पहल
रायगढ़ – – जीवन में सेवा ही सर्वोच्च धर्म है इस पवित्र भाव को विशेष तरजीह देते हुए लॉयंस क्लब प्राइड रायगढ़ अध्यक्ष पूनम सिंह व सचिव डॉ नेहा अग्रवाल के विशेष मार्गदर्शन में सभी सदस्यों ने आज 6 अगस्त को “नन्हें कदम, उज्ज्वल कल” कार्यक्रम के अन्तर्गत जोरापाली प्राथमिक स्कूल में जरुरतमंद बच्चों के लिए उपहार वितरण का कार्यक्रम बेहद ही खुशनुमा माहौल में किया।


पुलकित हुआ बच्चों का मन – – लॉयंस क्लब प्राइड रायगढ़ ने डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट सेवा गतिविधि के अंतर्गत आज शासकीय प्राथमिक शाला जोरापाली में प्राथमिक स्तर के जरूरतमंद विद्यार्थियों को उन्हें पढ़ाई में सहयोग मिल सके और उनका आत्मविश्वास बढ़े इस पवित्र भाव से जब उन्हें जरुरतमंद स्कूली सामाग्री उपहार में दिए तो मनपसंद चीजें पाकर उन मासूम बच्चों का मन बेहद पुलकित हो गया और उनके अधरों पर अनायास खुशी की मुस्कान बिखरी जो क्लब के सभी सदस्यों के लिए अविस्मरणीय पल बन गया। वहीं क्लब के इस नेक कार्य की जोरापाली प्राथमिक विद्यालय के सभी स्टॉफ सदस्यों ने सराहना की व क्लब सदस्यों को सहयोग के लिए बधाई दी।



इनका रहा योगदान – – कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष लॉयन पूनम सिंह, सचिव लॉयन डॉ नेहा अग्रवाल, लॉयन शाइना मलिक, लॉयन मंजू बैजणियां, लॉयन मनीषा वर्मा, लॉयन सरिता अग्रवाल, लॉयन मंजू डालमिया, लॉयन रितु तायल, लॉयन डॉ प्रियंका सक्सेना, लॉयन भावना पुलस्त्य, लॉयन शिखा रात्रे सहित सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा व उपहार वितरण के प्रायोजक लॉयन भावना पुलस्त्य व डॉ प्रियंका सक्सेना का विशेष सहयोग रहा।